लोकप्रिय पोस्ट

सोमवार, 24 सितंबर 2018

रोग जाड़ने का अघोर शाबर मन्त्र


रोग जाड़ने का अघोर शाबर मन्त्र


“ॐ नमो आदेश गुरु । घोर-घोर, काजी की कुरान घोर, मुल्ला की बांग घोर, रेगर की कुण्ड घोर, धोबी की चूण्ड घोर, पीपल का पान घोर, देव की दीवाल घोर । आपकी घोर बिखेरता चल, पर की घोर बैठाता चल । वज्र का कीवाड़ जोड़ता चल, सार का कीवाड़ तोड़ता चल । कुण-कुण को बन्द करता चल-भूत को, पलीत को, देव को, दानव को, दुष्ट को, मुष्ठ को, चोट को, फेट को, मेले को, धरले को, उलके को, बुलके को, हिड़के को, भिड़के को, ओपरी को, पराई को, भूतनी को, डंकनी को, सियारी को, भूचरी को, खेचरी को, कलुवे को, मलवे को, उन को, मतवाय को, ताप को, पीड़ा को, साँस को, काँस को, मरे को, मुसाण को । कुण-कुण-सा मुसाण – काचिया मुसाण, भुकिया मुसाण, कीटिया मुसाण, चीड़ी चोपड़ा का मुसाण, नुहिया मुसाण – इन्हीं को बन्ध कर, ऐड़ो की ऐड़ी बन्द कर, जाँघ की जाड़ी बन्द कर, कटि की कड़ी बन्द कर, पेट की पीड़ा बन्द कर, छाती को शूल बन्द कर, सर की सीस बन्द कर, चोटी की चोटी बन्द कर । नौ नाड़ी, बहत्तर रोम-रोम में, घर-पिण्ड में दखल कर । देश बंगाल का मनसा राम सेबड़ा आकर मेरा काम सिद्ध न करे, तो गुरु उस्ताद से लाजे । शब्द सांचा, पिण्ड काचा, फुरो मन्त्र , ईश्वरो वाचा ।”

विधि व फलः-

रविवार के दिन सायं-काल भगवान् शिव के मन्दिर में जाकर सुगन्धित तेल का दीपक जलाकर लोबान-गूगल का धूप करें और नैवेद्य अर्पित करें । किसी धूणे या शिव-मन्दिर के साधु को गाँजे या तम्बाकू से भरी एक चिलम भेंट करें । तदुपरान्त मन्त्र का २७ बार जप करे । यह जप २७ दिनों तक नियमित रुप से करना चाहिए । फिर आवश्यकता पड़ने पर अर्थात् मन्त्र में वर्णित कोई रोग-बाधा दूर करने हेतु पीड़ित व्यक्ति को लोहे की छुरी या मोर-पंख से सात बार मन्त्र पढ़ते हुए झाड़ना चाहिए । इससे रोगी का रोग शान्त होता है । यह क्रिया तीन दिन तक प्रातः और सायं-काल करने से रोगी पूर्ण स्वस्थ हो जाता है ।

"जय माता दी"
           
             🕎🕉️🚩जय माता दी🚩🕉️🕎
                                  🔘
                             👁️♈👁️
                                  👅
           ☠️🚩जय शमशान भैरव👹🚩☠️

किसी भी बड़ी समस्या के समाधान के लिए
🌞सुबह 🕙10:00 बजे से 🕒3:00 बजे तक व
⛅सांयकाल 🕕6:00 बजे से 🕘9:00 बजे तक
समय लेकर📞 सम्पर्क करे.👍
📞 94620-12134

✍️ #ज्योतिष, ☠️ #तन्त्र, 🕉️ #मंत्र, 🔯 #यंत्र विद्या के द्वारा
किसी भी समस्या का समाधान कर इनसे निजात पाया जा सकता है
जरुरत है सही तरीके से समाधान करने की
आप भी अपनी सभी परेशानियों से निजात पाकर अपना जीवन खुशियो से भरे😀😀😀

#हर तरफ से 😢निराश प्रेमी प्रेमिका अवश्य 📞सम्पर्क करें👍

नोट:- ⚛️जन्मकुंडली ✍️बनवाने के लिए संपर्क करे👍

💯%असली राशि रत्न💎लेब टेस्टेड🔬,रुद्राक्ष,📿माला,🔯यंत्र,
🛡️कवच,🐴घोड़े की नाल,🚩वास्तु सामग्री
🥇☑️सर्टिफिकेट वस्तु  उचित दर💰में उपलब्ध👍

💎रत्न को नकली साबित करने वाले को 💰51 हजार रुपए का नगद ईनाम 👍
                     
                        🔱कालिका ज्योतिष🔱
               📞संपर्क सूत्र:- 9462012134

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Jay Mata Di🕉 Thank you for contacting 🔯Shree Kalika Jyotish Kendra🔯 Please let us know how we can help you.

लघु रुद्राभिषेक

लघु रुद्राभिषेक पूजा विधि                          लघु रूद्र पूजा (Rudrabhishek) का सामान्य सा अर्थ यही होता है कि शिव की ऐसी पूजा जो व्यक्त...